चतरा, मई 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक फरार आरोपी विशेश्वर सिंह के राजपुर थाना क्षेत्र के गडिया गांव स्थित उसके घर में इश्तेहार चिपकाया है। इश्तेहार में अविलंब न्यायालय या थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी है। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 123/20 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। वह पांच साल से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस अवर निरीक्षक हरिशचंद्र तिवारी के नेतृत्व में उसके घर में इश्तेहार चिपकाया गया। एक माह के अंदर सरेंडर नहीं किया तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...