पलामू, फरवरी 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्रवाई करते हुए पलामू पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। जिले में पोस्ते की अवैध खेती का प्रसार बढ़ने से नशे का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 05/2023 के आरोपी छतरपुर थाना क्षेत्र के धोबीडीह गांव निवासी लवलेश यादव, पांकी थाना कांड संख्या 12/2025 के आरोपी पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ गांव निवासी मुकेश यादव एवं निरंजन कुमार यादव उर्फ रंजन यादव उर्फ गोला, मनातू थाना कांड संख्या 12/2025 के आरोपी मनातू थाना क्षेत्र के बड़की नागद गांव निवासी गोविन्द यादव एवं मनातू था...