देहरादून, मई 3 -- एनडीए और सीडीएस की लिखित परीक्षा में पास हुए छात्रों को शुक्रवार को सहस्रधारा रोड स्थित डीमर्स एड्यू हब में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। ड्रीमर्स के 535 विद्यार्थियों ने इस बार लिखित परीक्षा पास की है। ड्रीमर्स एड्यू हब के संस्थापक हरिओम चौधरी इन विद्यार्थियों के स्वागत के लिए भव्य विक्ट्री परेड का आयोजन किया।जिसमें एनडीए, एफकैट व सीडीएस रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले ड्रीमर्स के सितारों का एकेडमी में गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। संस्थान की उपनिदेशक अंकिता तनेजा ने बताया कि ड्रीमर्स के विद्यार्थी देव त्यागी ने एनडीए के फाइनल मेरिट लिस्ट में ऑल इंडिया रैंक 221 प्राप्त की है। निदेशक हरिओम चौधरी ने उम्मीद जताई कि रिटर्न पास करने वाले विद्यार्थी एसएसबी क्लियर करके, फाइनल सलेक्शन में पास होंगे। इस दौरान झुंझुनू ड्रीमर...