पटना, फरवरी 24 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, इसलिए लोगों को अब हैरानी भी नहीं होती है। उन्हें भाषण को झूठ का पुलिंदा भी करारा। उन्होंने कहा कि बिहार के साथ वादाखिलाफी की लंबी फेहरिस्त है, जिसे गिनाने में कई दिन लग जाएंगे। प्रधानमंत्री ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका है। 2019 की एक रैली में उन्होंने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को चालू करने का आश्वासन दिया था। 2023 में गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस एयरपोर्ट को शुरू करने का संकल्प दोहराया, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार 44 नियोजित राष्ट्र...