छपरा, जुलाई 17 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मुबारकपुर बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में हाल ही में हुई लूट की घटना के बाद गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जितेन्द्र राय पीड़ित व्यवसायी हेमंत गुप्ता से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री ने मौके पर कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है, जिससे व्यवसायी वर्ग खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिनदहाड़े कट्टे के बट से वार कर चांदी के आभूषण और नकद की लूट की गई, वह न केवल निंदनीय है बल्कि पूरे व्यवसायी समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय भी है। पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि व्यापारियो...