औरंगाबाद, अगस्त 14 -- नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मुटूर बिगहा, जयनगरा, देवराज बिगहा, रामनगर, खरौंधा, जनकपुर पोखरा, दास मुहल्ला, रमजान बिगहा, परसिया, महीप बिगहा, मंगल बाजार, मस्जिद गली, मंसूरी मुहल्ला और शनिचरा बाजार सहित कई स्थानों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि जनता की समस्याएं सरकार तक पहुंचाकर उनके समाधान का प्रयास करेंगे। उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा भरोसा दिलाया कि नवीनगर प्रखंड के लिए किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुम...