मोतिहारी, सितम्बर 24 -- सिकरहना, निज संवाददाता। एनडीए सरकार में निषाद समाज सहित पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग को हमेशा सम्मान मिला है। सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा में काफी सुधार किया है। पहले स्कूल की काफी दुर्दशा थी। अब बच्चों को किताब, पोशाक, साइकिल व परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। उक्त बातें पिछड़ा, अति पिछड़ा कल्याण विभाग मंत्री हरि सहनी ने मंगलवार को ढाका विधायक पवन जायसवाल के फुलवरिया स्थित निवास पर ढाका विधानसभा स्तरीय मत्स्यजीवी सह पिछड़ा, अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग केवल अपने परिवार के लिए सोचता है। एनडीए बिहार की खुशहाली के लिए काम कर रहा है तो दूसरी ओर राजद अपने परिवार के विकास के लिए काम करता है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी गरीबों को पक्का मकान देन...