दरभंगा, मई 5 -- दरभंगा। शहर के प्लस टू राज उच्च विद्यालय में रविवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय सरावगी ने करीब 44 लाख की लागत से पांच कमरों के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया है। 2005 से पहले राजद के शासनकाल के दौरान बिहार में शिक्षा व्यवस्था की हालत अत्यंत दयनीय थी। भवन तो दूर की बात है, विद्यालयों में बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव था। एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदल दी है। प्रत्येक विद्यालय को चिन्हित कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज उच्च विद्यालय शहर की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वि...