पटना, मार्च 1 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार में नौकरियों की बहार है। एनडीए की सरकार में युवाओं को नौकरी पाने का यह स्वर्णिम अवसर है। शनिवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार नौकरी देने का कीर्तिमान स्थापित कर रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। नियुक्ति पत्र वितरण करने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अब तक 2.53 लाख शिक्षकों की बहाली हो चुकी है। नियोजित शिक्षकों का आंकड़ा अलग है। सिर्फ शिक्षा विभाग में ही नहीं, हर विभाग में एनडीए सरकार में मेगा बहाली हुई है। मेधावी अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिल सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...