कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। एनडीए व नीतीश सरकार में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सुसंगत कार्रवाई होगी। गुरुवार को टाउन हॉल में निगम क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के बाद मीडिया द्वारा मनिहारी नगर पंचायत में घोर अनियमितता के आरोप के सवाल पर नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गलती करनेवाले कोई नहीं बचेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग की नयी नियमावली के कारण थोड़ा विलम्ब हो रहा है। इस सरकार में गलती करने वाला कोई नहीं बचेगा, चाहे वह कितने ही बड़े रसूखवाला ही क्यों न हो। बता दें कि एक शिकायत के बाद डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने नगर पंचायत मनिहारी से संबंधित रिपोर्ट अधिकारियो को सौंप दी है। इस पूरे मामले की शुरुआत स्थानीय एक व्यक्ति की शि...