पटना, जून 13 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि एनडीए सरकार में बिहार का दलित समुदाय रोजगार, विकास और समृद्धि के सपनों की ऊंची उड़ान भर रहा है। दशकों से वंचित माने जाते रहे इस समुदाय की कारोबारी रफ्तार तेज हुई है जो उनके आर्थिक और सामाजिक बदलाव को दर्शा रहा है। शुक्रवार को जारी बयान में डॉ. सुमन ने कहा कि हाल ही में हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सामने आए तथ्यों के मुताबिक साल 2023-24 में दलित समुदाय के लोगों ने 8,345 करोड़ 93 लाख रुपये लोन लिये थे। 2024-25 में लोन लेने का आंकड़ा 11,996 करोड़ 71 लाख रुपये पर चला गया। यह दलितों द्वारा लोन लेने का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। यह पिछले साल से 44 फीसदी ज्यादा है। बैंकों तक दलितों की पहुंच को एनडीए सरकार अगर सहज नहीं बनाई होती तो यह उपलब्धि सं...