पटना, अप्रैल 28 -- देश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एनडीए के शासन में राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। लगातार विभिन्न जिलों में अपराधियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को मनोबन इतना बढ़ गया है कि कार्रवाई करने गई पुलिस को बंधक बनाने से लेकर उनके साथ मारपीट की घटना विभिन्न जिलों में हो रही है। मुजफ्फरपुर में अपराधी जदयू नेता को गोली मार कर आराम से निकल गए। अभी कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे मुखिया सहित उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...