पटना, नवम्बर 3 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमराह कर रहे हैं। राज्य में एनडीए सरकार बनने की स्थिति में भाजपा नीतीश कुमार को गायब कर देगी। नीतीश कुमार को चुनाव बाद मुख्यमंत्री बनाने का नाम भी नहीं ले रहे हैं। आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं। सोमवार को पटना में प्रेस वार्ता में श्री खरगे ने ऐन चुनाव के समय महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जाने पर सवाल उठाया। कहा कि 10-10 लाख रुपये भी महिलाओं के खाते में भेजेंगे तो भी वे उन्हें लोभ में आकर वोट नहीं करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में 20 साल से और केंद्र में 11 साल से एनडीए सरकार है। डबल इंजन की सरकार में भी बिहार बदहाल है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। रोजी-रोजगार के लि...