पटना, जून 9 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए सरकार में हर समाज के लोगों का अटूट विश्वास है। सभी समाज के लोग एनडीए के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जाति के नाम पर अपनी रोटी सेंकने का प्रयास कई राजनीतिक दल करते हैं, लेकिन भाजपा का मूलमंत्र ही सबका साथ-सबका विकास का है। भाजपा सभी समाज के वर्गों के साथ बैठक कर रही है। वह सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सामाजिक संपर्क अभियान के तहत आयोजित पासवान समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए विकास की राजनीति करती है। पिछले 11 वर्षों में केंद्र की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदला है। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षो...