टिहरी, जून 16 -- टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया है। कहना था कि पिछले 11 साल गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे, जिसमें सभी वर्ग के लोगों और क्षेत्र का विकास हुआ है। सोमवार को सांसद शाह ने कहा कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड भी गर्व के साथ परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बन रहा है। इस अवधि में राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक जन केंद्रित योजनाओं ने विकास को नई दिशा दी है। राज्य सरकार के साथ मिलकर केंद्र ने यह सुनिश्चित किया है कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में भी तेजी से पुनर्विकास और राहत कार्य हो। जिससे गरीबों को समय पर सहायता मिल सके। अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत,डिजिटल इं...