मोतिहारी, नवम्बर 8 -- मोतिहारी,निप्र। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार ने हिंदू, मुस्लिम, पिछड़ा, अतिपिछड़ा सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार काम किया है। गरीब तबकों की उन्नति का हमेशा ख्याल रखा गया है। सीएम नीतीश कुमार जिले के गोविंदगंज, केसरिया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने केसरिया विधानसभा के हुसैनी उच्च विद्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार में डर का माहौल था। लेकिन वर्ष 2005 के बाद से बिहार में कानून का राज है। पढ़ाई, इलाज, सड़क आदि की व्यवस्था नहीं थी। वहीं एनडीए सरकार में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। इसमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। सात निश्चय दो के तहत काफी काम हुआ। उन्होंने कहा कि 50 लाख युवाओं को रोजगार दिय...