पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया। भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि के लिए सरकार को बधाई दी है। उन्होंने इसे कल्याणकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के दर्द को समझा है और उनके कल्याणार्थ यह कदम उठाया गया है। एनडीए सरकार ने दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये देने का कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ सभी जाति, धर्म, वर्ग और समुदाय के वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को एक समान रूप में डीबीटी के माध्यम से 400 से बढ़ा कर 1100 रुपये का भुगतान किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि से लोगों में अपार हर्ष है और...