बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने एसबीएसएस कॉलेज में रविवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने उन इलाकों तक विकास पहुंचाया है जहां पहले सड़क, बिजली और आधारभूत सुविधाओं का नामोनिशान तक नहीं था। लालटेन युग का महात्मा गांधी सेतु और आज एनडीए सरकार में बना 6-लेन गांधी सेतु इसका जीता जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से बेगूसराय के लिए नया आधुनिक पुल स्वीकृत हुआ है, जो एलईडी युग का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और सशक्त भविष्य देगा। मंत्री नितिन नवीन ने बेगूसराय के लिए चल रही और प्रस्तावित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह जिला विकास की नई पहचान...