पटना, नवम्बर 28 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि एनडीए की सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके स्वाबलंबन के लिए कृतसंकल्पित है। एनडीए की सरकार जो कहती है, उसे पूरा करके दिखाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 रुपये भेजे। इस राशि से महिलाओं को स्वाबलंबी होने में मदद मिलेगी।‌ महिलाएं अपने स्तर से कोई उद्यम शुरू कर सकेंगी और फिर सरकार उस उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रुपए की और मदद करेगी। यह राशि महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...