पटना, दिसम्बर 10 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का बनना बिहार की विकास यात्रा पर जनता के विश्वास का प्रतीक है। वह बुधवार को सोशल संवाद के जरिए लोगों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में विपक्ष ने चार प्रमुख मुद्दों-पलायन, बेरोजगारी, गरीबी और उद्योग को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया। जातीय सर्वेक्षण के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बिहार से लगभग 54 लाख लोग राज्य के बाहर रहते हैं। इसके विपरीत विपक्ष ने 2 करोड़ 9 लाख के पलायन का झूठा दावा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...