मधुबनी, अगस्त 14 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। एनडीए सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। केन्द्र एवं बिहार के डबल इंजन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की है, प्रत्येक परिवार को पांच किलो मुफ्त अनाज, वृद्धावस्था, विधवा, निशक्त पेंशन 1100 प्रति महीना,125 यूनिट बिजली बिल प्रति महीना फ्री सहित कई योजनाएं लागू किया है। उक्त बातें सूबे के पूर्व मंत्री सह बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ने कलुआही प्रखंड के ख़िरखिरिया टोल स्थित जिबछ नदी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब सात लाख रुपया की लागत से नव निर्मित स्न्नान सह छठ घाट के उद्घाटन के बाद महादेव मंदिर के परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर अरेर मंडल अध्यक्ष संजू मिश्र, विकास सिंह कुशवाहा, शिव गोबिंद मिश्र,राम कुमार सिंह,जियालाल ...