किशनगंज, नवम्बर 21 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता गुरुवार को एनडीए सरकार गठन की खुशी में ठाकुरगंज में जमकर जश्न मनाया गया। नेताजी मार्केट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी- सीएम नीतीश संग डॉ. दिलीप जसवाल और गोपाल अग्रवाल जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, प्रमोद राज चौधरी, अहमद हुसैन, अनिल महाराज, राजेश करनानी, अतुल सिंह, कौशल यादव, अरुण सिंह, बिजली सिंह, अमित सिन्हा, केशव धानुका, चंद्रकांत गौतम, बिट्टू शाह, सन्नी झा, गोपेश यादव, सिपाही यादव, खोखा सरकार, नरेश जैन, लक्ष्मण झा, अजीत सहनी, अमृत मंडल, कृति देवी, साधना हालदार, चन्दना मजूमदार, रीना कर्मकार, अनु दास, मीना अधि...