हाजीपुर, जून 26 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद के सलाहपुर में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन हुआ। उद्घाटन करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने इजरायल और अमेरिका द्वारा गाजापट्टी और इराक पर विनाशकारी हमले की निंदा की और युद्ध रोकने के सवाल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कराए गए मतदान में हिस्सा नहीं लेने पर भारत सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमारा देश शुरू से ही यहां तक की भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी फिलिस्तीन की आजादी की लड़ाई का पुरजोर समर्थन किया था। श्री यादव ने कहा कि बिहार की भाजपा जदयू की सरकार जुमले की सरकार साबित हुई है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने सभी गरीबों के बैंक खाते में विदेश से काला धन लाकर 15-15 लाख रुपया देने के वादे को जुमला बना दिया। इस तरह बिहार की एनडीए सरकार ने सभी ग...