समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- कल्याणपुर। एनडीए सरकार के विकासात्मक कार्यों के बल पर लगातार तीसरी बार महेश्वर हजारी चुनाव जीतने में सफल हुए। मतगणना केंद्र पर बने टेंट में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से आधी आबादी संख्या भी पुरूष की अपेक्षा ज्यादा थी। लोगों से पूछने पर बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में कल्याणपुर में हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से आम लोगों को काफी लाभ मिला है। वही लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा 125 यूनिट प्रति परिवार मुफ्त बिजली, उद्योग के लिए महिलाओं को 10000 सहायता राशि सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं में बढ़ोतरी सहित अन्य विभिन्न योजनाओं से आम लोगों को फायदा पहुंचा है। इस चुनाव में महिला...