जमुई, जुलाई 27 -- शनिवार को हुआ ट्रेन का उद्घाटन रन झाझा,निज संवाददाता अब श्याम प्रभु के भक्त अपने सांवरिया के खाटू स्थित धाम तक ट्रेन से ही सीधे पहुंच सकेंगे। रेलवे ने जसीडीह,झाझा के रास्ते दौराई (अजमेर) तक के लिए एक सीधी ट्रेन सेवा की सौगात दी है। शनिवार की शाम उक्त ट्रेन के उद्घाटन स्पेशल को झाझा स्टेशन पर झाझा के एनडीए विधायक दामोदर रावत को हरी झंडी दिखानी थी। किंतु,अनायास कुछ अस्वस्थता की वजह से वे नहीं आ सके थे। उधर ट्रेन के झाझा पहुंचने के मौके पर मेमू शेड के सीनि.डीईई सह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीव कुमार व एसएम रवि माथुरी समेत अन्य अनेकों रेलकर्मी के अलावा खासी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक भी मौजूद थे। इस बीच झाझा स्टेशन खुद नहीं पहुंच पाने को ले लोगों के प्रति क्षमा याचना करते हुए इलाकेवासियों की इस खुशी के मौके के लिए ...