पटना, मार्च 11 -- भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा है कि बालू, जमीन और शराब माफिया को पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और झारखंड भागना होगा। सोमवार को जारी बयान में विधायक ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ऐसे तत्वों के समूल विनाश के लिए कमर कस चुकी है। बालू माफिया सुभाष यादव की गिरफ्तारी इसी संकल्प की एक कड़ी है। आने वाले समय में अभी और गिरफ्तारियां होंगी। एक-एक कर सारे माफिया सलाखों के पीछे दिखेंगे। बिहार, यूपी और मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। अपराध-भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम एनडीए सरकार के कड़े तेवर से जनता का भरोसा और पुख्ता हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...