जहानाबाद, अगस्त 11 -- अरवल, निज संवाददाता। नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा के अरवल पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में अंग वस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर जीत दिलाने के लिए जीतोड़ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के द्वारा कराए जा रहे कार्य को जन जन तक पहुंचाने का काम करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 किया गया है एवं बिजली 125 यूनिट फ्री देने की घोषणा के बारे में सभी को जानकारी दें। इस मौके पर भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य इंजीनियर संजय शर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय राम, विनय ...