सीवान, सितम्बर 18 -- दरौंदा, एक संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि एनडीए की सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर आयुष्मान कार्ड, रसोई गैस कनेक्शन तक की सरकार व्यवस्था कर रही है। मुफ्त बिजली, राशन समेत सभी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। बहुत दल व गठबंधन के लोग सपने दिखाकर वोट लेने का प्रयास करेंगे। भ्रम में नहीं पड़ना है। वोट चोरी के बहाने राहुल व तेजस्वी पोलिटिकल रंग देना चाहते हैं। लेकिन जनता उनका रंग भी जानती है। वे दरौंदा में मंगलवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। इसके पहले उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा है कि 2005 से पहले और अब का बदले बिहार की कहानी बहुत लंबी है। बिहार में जहां अभी सड़कों का जाल बिछा है, पहले सड़कों में गड्ढे होते थे कि गड्ढे में सड़क होते ...