छपरा, अप्रैल 23 -- दिघवारा निसं। सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के दिघवारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा नेता व विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। विधान पार्षद श्री राय ने प्रखंड के सीतलपुर, बोधा छपरा, बस्तीजलाल व कुरैयां गांव में ग्रामीणों से एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। विधान पार्षद श्री राय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग में खुशी है। देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार ने ही जनता से किए हर वादे को पूरा किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में एनडीए की सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व विकासात्मक कार्यो से संतुष्ट नजर आ रही है। मुख्य रूप ...