भभुआ, नवम्बर 8 -- बक्सर के राजद सांसद ने चैनपुर और चांद की नुक्कड़ सभा को किया संबोधित कहा, जिला प्रशासन फसल को रौंदवाता रहा और सत्ता में बैठे लोग देखते रहे (सर के ध्यानार्थ) चांद/चैनपुर, एक संवाददाता। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा और चांद में शनिवार को नुक्कड़ सभा में राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार किसान विरोधी है। जिला प्रशासन उनकी धान की फसल को रौंदवाकर जमीन पर निर्माण कंपनी को कब्जा दिलाते रहा और सत्ता में बैठे लोग देखते रहे। इस सरकार को बदलने के लिए 11 नवंबर को लालटेन छाप का बटन दबाकर बृज किशोर बिंद को भारी मतों से जिताएं। सांसद ने कहा कि किसानों की पीड़ा को समझने वाला कोई नहीं है। किसान अपनी क्षति को झेले हैं। वह चुनाव में चुप हैं। लेकिन, 11 नवंबर को सिर्फ किसान ही नहीं, उनके ...