लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से मैदान परिसर के विज्ञान भवन में संचालित श्रीदुर्गा उच्च प्लस टू गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की परीक्षा प्रभावित करने का आरोप महागठबंधन नेता ने एनडीए कार्यकर्ताओं पर लगाया। प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश एवं भाकपा नेता रजनीश कुमार ने एनडीए नेताओं पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। अनीश ने कहा कि प्लस टू विद्यालय में 11वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है। इसी क्रम में दुर्गा गर्ल्स प्लस टू विद्यालय, जिसका भवन वर्षों से राजनीति की भेंट चढ़ चुका है, उसे मजबूरन केआरके मैदान स्थित विज्ञान भवन में शिफ्ट किया गया है। यहां भी परीक्षा हो रही है, लेकिन विडंबना यह है कि ठीक बगल में ही भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोज...