बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बरौनी। एपीएसएम कॉलेज बरौनी में शनिवार को आयोजित तेघड़ा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यक्रम शुरू होने तक लगातार कई बार हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पहले अपने ही स्थानीय गठबंधन के नेता आपस में ही नोंकझोंक करते दिखे। बात यहीं तक ही नहीं रुकी पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय अपने समर्थकों के साथ बाजे गाजे के साथ मंच के निकट पहुंचे। फिर मंच से उतर कर नीचे अपने समर्थकों के साथ जमीन पर बैठ गए। सूत्रों की मानें तो इन्हें मंच पर आगे की सीट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी थी। बाद में फिर जदयू नेताओं की पहल पर वे मंच पर गए। हालांकि मंच के नीचे जमीन पर बैठने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। बल्कि वे जमीन से जुड़े नेता है। इसलिए जमीन पर बैठ गए। दूसरी तरफ चर्चा है कि सभी एनडीए के स्थानीय नेता अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर भी द...