जमुई, सितम्बर 24 -- झाझा । निज संवाददाता आगामी 18 सितंबर गुरूवार को झाझा स्थित रेलवे स्टेशन क्लब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए का भव्य सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में झाझा विस क्षेत्र के एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकत्र्ताओं से ले पदाधिकारियों तक का भारी जमघट होगा। इस दिशा में हो रही तैयारियों को देखकर भी लगता है कि सम्मेलन में एनडीए कार्यकत्र्ताओं का भारी समागम एवं गठबंधन के सभी घटक दलों की एकजुटता की ताकत देखने को मिल सकती है। सम्मेलन की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने झाझा के एनडीए विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत भी दल-बल साथ झाझा पहुंचे। उन्होंने पहले स्थानीय जदयू कार्यालय में सभी घटक दलों के पहरूओं संग बैठक कर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा एवं साथ ही सम्मेलन की व्यापक सफलता को ले विचार विमर्श किया। इसके बाद उन्ह...