छपरा, नवम्बर 6 -- जनसुराज प्रत्याशी का आरोप- भागने के दौरान जख्मी हुआ समर्थक दो प्रत्याशियो के समर्थकों में नोकझोंक व हाथापाई भेल्दी, एक संवाददाता।अमनौर विधान सभा क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया। दोपहर के 2 बजे नवादा बूथ नंबर 300 के बाहर एनडीए समर्थक भेल्दी गाांव के अभिनन्दन कुमार कुशवाहा की पिटाई कर जख्मी कर दिए जाने की बात सामने आते ही मढ़ौरा डीएसपी मौके पर आये और अमनौर विधान सभा क्षेत्र के जनसुराज के प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह को हिरासत में ले कर थाने लाए। जख्मी अभिनंदन कुमार कुशवाहा का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर, जनसुराज प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि अभिनन्दन कुमार कुशवाहा का नाम नवादा के वोटर लिस्ट में नहीं है। वह भेल्दी का वोटर था और बूथ को डिस्टर्व करने के ख्याल से वहां गया था ...