जहानाबाद, नवम्बर 15 -- प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार पर जनता ने किया विश्वास घोसी, निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत और घोड़ी में एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज के विजयी होने पर घोसी बाजार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में एक दूसरे के बीच मिठाई बांटी और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जदयू के विनोद केसरी, भाजपा के सिंकु कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के बीच मिठाइयां बांटी। इस मौके पर भाजपा नेता रूपेश कुमार ने बताया कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर भरोसा जताया है और झोली भरकर वोट दिया। उन्होंने बताया कि बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार प्रचंड बहुमत में आई है और बिहार में विकास की गति तेज होगी।...