पटना, जनवरी 19 -- पटना के छात्रावास में छात्रा की मौत के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी और महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को आयकर गोलंबर के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला दहन भी किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि एनडीए शासन में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहीं बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता और आरोपितों के प्रति कार्रवाई की धीमी रफ्तार को लेकर सरकार और प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार में प्रत्येक राज्यों में महिलाओं और बच्चियों की स्थिति बदतर है। छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमेशा भय का माहौल बना रहता है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश...