पटना, मार्च 6 -- भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने नालंदा के चंडी में एक युवती के पांव में नौ कीलें ठोककर हत्या के मामले को दुखद बताया है। उन्होंने मांग की कि दिल दहलाने वाली इस घटना के दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाए। आरोप लगाया कि एनडीए शासनकाल में महिला सुरक्षित नहीं हैं। महिला सशक्तीकरण के बड़े-बड़े दावे करने वाले एनडीए के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न की घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रति दिन हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट की घटनाएं घट रही हैं। विधि व्यवस्था चौपट हो गई। पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय उसे बचाने में लगी हुई है। लाश को देखकर साफ था कि बर्बरता की गई थी। पूरा शरीर जख्मों से भरा हुआ था। सरकार महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...