समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- विद्यापतिनगर। बिहार में एनडीए एवं सरायरंजन से चौथी बार मंत्री विजय कुमार चौधरी की जीत की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में ढोल नगाड़े के साथ डांस कर एक दूसरे को गुलाल लगा जीत का इजहार किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। एनडीए कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह, नरेश महतो, सूर्येश्वर प्रसाद राय, अविनाश भारद्वाज, रंजित सिंह उर्फ टून टून सिंह, विवेकानंद सिंह, संजीत सहनी, दिनेश सिंह, राम प्रवेश राय, गणेश गिरी कवि, रमेश रजक, जयराज पासवान, चंद्रेश्वर कुमार, मनोज कुमार, सतीश यादव, विजय कुमार, संजीव कुमार बेनी, सुनील कुमार बम बम, अनिल सोनी आदि ने जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और प्रदेश सहित सरायरंजन की जनता को बधाई दी है। कहा है कि विकास पुरुष विजय कुमार चौधरी की जीत सरायरंजन ...