बिहारशरीफ, अक्टूबर 22 -- एनडीए व महागठबंधन के दल सभी प्रखंड मुख्यालयों में खोल रहे चुनावी कार्यालय वोटरों को साधने और अपने पक्ष में करने के लिए कर रहे धुआंधार जनसंपर्क पार्टी के एजेंडों को पहुंचा रहे लोगों तक जदयू, भाजपा, राजद, जन सुराज, भाकपा प्रमुख दलों के कार्यालयों में बढ़ी चहल-पहल फोटो : बिहार भाजपा : बिहारशरीफ सोहसराय में बना एनडीए चुनावी कार्यालय। राजद कार्यालय : परवलपुर चुनावी कार्यालय में जनसंवाद करते महागठबंधन प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव। हरनौत ऑफिस : हरनौत आदर्श नगर में बना एनडीए का चुनावी कार्यालय। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर नालंदा जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए व महागठबंधन के दलों के साथ ही जन सुराज ने भी सभी प्रखंड मुख्यालयों में चुनावी कार्यालय खोलने की योजना बनायी है। जदयू ने हरनौत, करायप...