मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एनडीए का मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव के अलावा एनडीए के सभी पांच घटक दल के नेता, जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते सभी घटक दल के नेताओं ने कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित हो रहे बिहार में विकास की गति को और तीव्र करने के लिए आगामी चुनाव में 225 सीट जिता कर एनडीए को मजबूत करना है। भाजपा नेता सह पूर्व सांसद राम कृपाल यादव ने सम्मेलन को संबोधित कर...