पटना, अगस्त 31 -- हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने एनडीए में इस हफ्ते सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू होने और 20 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है। रविवार को जहानाबाद में एक सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए में अब तक सीट बंटवारे पर कोई मंत्रणा नहीं हुई है, लेकिन समझते हैं कि पांच से सात दिन में इस पर वार्ता शुरू हो जाएगी। 15 से 20 सितंबर तक इन सब चीजों को स्पष्ट कर आपके सामने नजर आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि हम पार्टी सम्मान के साथ एनडीए गठबंधन में है और विश्वास है कि गठबंधन के द्वारा सम्मानजनक सीट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मगध ही उनकी पार्टी का आधार है, इसलिए मगध क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाह...