पटना, सितम्बर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय और पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। लोजपा-आर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक की गयी। उम्मीदवारों का पैनल बना कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। केंद्रीय बोर्ड ही उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम निर्णय लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...