पटना, अप्रैल 28 -- एनडीए में सीट बंटवारे पर जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में घटक दलों के बीच चर्चा होगी। सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हम के संरक्षक सह केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने यह जानकारी दी। कहा कि हमें कितनी सीट चाहिए, इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि सबको सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा, इस मसले पर कोई असमंजस की स्थिति नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीट जीतेगा। साथ ही फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। मांझी ने कहा कि बीस सूत्री कमेटी में हमें नजरअंदाज़ किया गया है। इसी मसले पर हमने गृह मंत्री से मिलकर जानकारी दी है। ...