नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। एनडीए में भाजपा और जद(यू) के सहयोगी दलों के सीटों को लेकर दावों के बीच अब मोटी सहमति बन गई है। एक-दो दिन में इस पर मुहर लग जाएगी। गुरुवार को दिल्ली में लोजपा (रामविलास) के नेता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान व भाजपा नेता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बीच इस मसले पर बैठक सकारात्मक रही है। इस बीच पटना में अपने हिस्से की सभी सीटों पर नामों का पैनल बनाने के बाद भाजपा कोर ग्रुप की 11 अक्तूबर को केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक होगी। 12 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की संभावना है। पहली सूची 13 अक्तूबर को आ सकती है। भाजपा ने सीटों के बंटवारे पर चिराग पासवान को तैयार कर लिया है। गुरुवार को चिराग पासवान से भाजपा नेता नित्यानंद राय ने मुलाकात की। नित्यानंद राय गुरुवार को दो बा...