नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने भले ही सीटों का बंटवारा कर लिया है लेकिन ऐसा लगता है कि असंतोष की लहर अभी भी कायम है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नाम लिए बिना चिराग पासवान के दावों पर सवाल उठाए और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। इंडिया टीवी से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि सीटों के बंटवारे में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उनका कहना था कि नेताओं को कार्यकर्ताओं की आवाज बनना जरूरी है। उन्होंने पूछा, "जहां हम पिछली बार 500 से 700 वोटों के अंतर से हारे थे, वह सीट दूसरे को दे दी जाए, क्या यह सही है?"बिना नाम लिए चिराग पर साधा निशाना इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर भी चिराग पासवान का...