पटना, अक्टूबर 9 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए के घटकदलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जाएगी। इसके बाद भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची हमलोग पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप देंगे। केंद्रीय समिति उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लेगी। डॉ. जायसवाल गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में पांच दल पांडव की तरह हैं और महाभारत की तैयारी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोजपा (आर) के चिराग पासवान, हम के जीतन राम मांझी और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सभी काफी अच्छे हैं। एनडीए में सबकुछ ठीक है। कहीं, कोई दिक्कत नहीं है। सौहार्द्रपूण वातावरण में बात हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...