पटना, सितम्बर 9 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि एनडीए में बेहतर समन्वय है। बिल्कुल सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय पर विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटकदलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा। श्री चौधरी मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। श्री चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण जदयू की विशेष खासियत रही है। विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने राजद नेताओं के दावे से जुड़े सवाल पर कहा कि किसी भी मांग पर किसी राजनीतिक दल का कॉपीराइट नहीं होता। वास्तविकता यह है कि विपक्ष निहित स्वार्थ की राजनीति के तहत झांसे में रखकर महिलाओं से आवेदन भरवाकर चुनावी लाभ उठाने का प्रयास कर रहा है, जो उनकी ठगैती नीति का परिचायक है। वहीं दूसरी ओर, नीतीश सरकार जनकल्याण की ...