मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिटी.। जिले की 11 सीटों में दस पर कब्जा जमाने के बाद एनडीए के घटक दलों का उत्साह चरम पर है। परिणाम आने के दूसरे दिन शनिवार की सुबह से ही कई एनडीए के विजेता प्रत्याशियों ने मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर जाकर आशीर्वाद लिया। वहीं, कुछ अपने आवास पर समर्थकों से मिलते-जुलते रहे। इसके अलावा कई नवनिर्वाचित विधायक सुबह के बाद पटना के लिए निकल गए। इधर, महागठबंधन के घटक दल करारी हार का विश्लेषण करने में जुटे दिखे। महागठबंधन के प्रमुख दल राजद और कांग्रेस के पदाधिकारी हार के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं क्योंकि तीन दशकों से जिले में राजद को कभी इस तरह की हार का सामना नहीं करना पड़ा था। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने चंद्रहट्टी में स्वर्गीय साधु शरण शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों का आभार जता...