लखीसराय, फरवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 18 फरवरी को आयोजित एनडीए महासभा की सफलता के लिए रविवार को पुरानी बाजार धर्मशाला में एनडीए के पांचों घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और आरएम पार्टी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी दलों का साझा प्रयास है। सभी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फील्ड के अंदर जिलाध्यक्ष के द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में ही बैनर व झंडा लगेगा। साथ ही, यदि कोई भी दल का नेता कार्यक्रम में शामिल होता है, तो सभी कार्यकर्ता मिलकर उनका सम्मान करेंगे। मंच पर केवल उन्हीं नेताओं को स्थान मिलेगा, जिनके नाम प्रस्तावित किए ज...