मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एनडीए को भारी समर्थन दिया है। यह एक एतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल, ईमानदार और दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले दो दशकों में बिहार ने प्रगति, पारदर्शिता और सामाजिक समरसता की वह मिसाल पेश की है, जिसकी गूंज आज देशभर में सुनाई दी है। श्री झा ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जो बिहार अंधकार, बदहाली और पलायन का प्रतीक था, वहीं आज विकास, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...